मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिर्ची बाबा के साथ ग्रामीणों की महापंचायत, गांव के विकास पर ध्यान देने की कही बात

भिंड के बिरखड़ी गांव में ग्रामीणों ने मिर्ची बाबा के साथ महापंचायत की. जिसमें गांव में हो रहे अपराध के खिलाफ कार्रवाई ना होने की बात कही है.

Mahapanchayat with Mirchi Baba held in Birkhadi village of Bhind
मिर्ची बाबा के साथ महापंचायत

By

Published : Mar 5, 2020, 10:52 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 11:39 PM IST

भिंड।जिले के बिरखड़ी गांव में कुछ दिनों पहले कुछ लोगों ने एक शख्स के साथ मारपीट कर दी थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों ने गांव के ही निवासी हरिओम जाटव सहित तीन अन्य पर शक जाहिर किया था. जिसमे हरिओम को शक के आधार पर हिरासत में भी लिया गया था. लेकिन उसके बाद किसी भी प्रकार की कार्रवाई ना होने से नाराज ग्रामवासियों ने राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त महामंडलेश्वर स्वामी वेराग्यगिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा के साथ हनुमान मंदिर पर महापंचायत की.

मिर्ची बाबा के साथ महापंचायत

ग्रामीणों नें अधिकारियों को बताया कि असमाजिक तत्व और अपराधी द्वारा लूटपाट, छीना झपटी, छेड़खानी, जनहानि जैसे अपराध गांव में हो रहे हैं. एक साल में जितने भी अपराध हुए हैं उनमें अधिकांश अपराध में यहीं के आरोपी शामिल हो सकते हैं. पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियो के हौसले बुलंद हैं. अगर आने वाले दिनों में ठोस कार्रवाई नही होती है तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

साथ ही गांव वालों ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में श्मशान घाट, शौचालय, तालाब, सड़क के कामों के पैसे निकलने के बाद भी कोई काम नही कराए गए है. वही गांव में जुआ, शराब, स्मैक का धंधा जोरों पर है. जिस पर मिर्ची बाबा के साथ गांववासियों ने स्मैक, जुआ, शराब बंदी के लिए शपथ ली.

दूसरी ओर मिर्ची बाबा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपराधों को दूर रख गांव के विकास पर ध्यान दें. सरकार ने सुविधएं दी हैं लेकिन यह उनकी जन्मभूमि है जिसके लिए मैं सड़क पर उतरने के लिए तैयार हूं. इस महापंचायत में एसडीएम आर ए प्रजापति, सीईओ नवल किशोर पाठक के साथ ही ग्रामीण मौजूद थे.

Last Updated : Mar 5, 2020, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details