भिंड।जिले के बिरखड़ी गांव में कुछ दिनों पहले कुछ लोगों ने एक शख्स के साथ मारपीट कर दी थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों ने गांव के ही निवासी हरिओम जाटव सहित तीन अन्य पर शक जाहिर किया था. जिसमे हरिओम को शक के आधार पर हिरासत में भी लिया गया था. लेकिन उसके बाद किसी भी प्रकार की कार्रवाई ना होने से नाराज ग्रामवासियों ने राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त महामंडलेश्वर स्वामी वेराग्यगिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा के साथ हनुमान मंदिर पर महापंचायत की.
ग्रामीणों नें अधिकारियों को बताया कि असमाजिक तत्व और अपराधी द्वारा लूटपाट, छीना झपटी, छेड़खानी, जनहानि जैसे अपराध गांव में हो रहे हैं. एक साल में जितने भी अपराध हुए हैं उनमें अधिकांश अपराध में यहीं के आरोपी शामिल हो सकते हैं. पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियो के हौसले बुलंद हैं. अगर आने वाले दिनों में ठोस कार्रवाई नही होती है तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.