भिंड। जिले सहित प्रदेशभर में लगातार तापमान गिरता जा रहा है, जिसके चलते स्कूली छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों की समस्याओं को देखते हुए शिक्षकों ने एक अच्छी पहल की शुरूआत करते हुए शासकीय माध्यमिक विद्यालय भिंड के शिक्षकों ने अपनी सैलरी से अंशदान कर बच्चों को स्वेटर वितरण किए.
सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने बांटे बच्चों को स्वेटर, बच्चों के खिले चेहरे
भिंड जिले में ठंड से परेशान बच्चों को शिक्षकों ने स्वेटर वितरण किए हैं, जिससे बच्चों के चेहरे खिल गए.
छात्रों का कहना है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि उन्हें इस तरह स्वेटर मिले हैं. सर्दी की वजह से अक्सर स्कूल आने का मन नहीं करता था, लेकिन अब आराम से स्कूल आ सकेंगे. वहीं स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि सभी शिक्षकों ने लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए यह फैसला किया था कि वो अपनी सैलरी से अंशदान कर बच्चों के लिए स्वेटर लाकर वितरित करेंगे.
बता दें कि भिंड का सरकारी स्कूल से जिले के उन चुनिंदा शासकीय स्कूलों में है, जहां कुछ नया प्रयास कर छात्रों को प्रोत्साहित किया जाता है. वहीं अनोखे अंदाज में बच्चों को गणित सिखाने वाले राष्ट्रपति से सम्मानित राजनारायण राजोरिया भी इसी स्कूल में पदस्थ हैं.