भिंड।मेहगांव के पचेरा गांव में एक निर्माणाधीन मकान की छत गिर गई. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मेहगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक पचेरा गांव के रहने वाले शिवकुमार राजावत अपने मकान की ऊपरी मंजिल पर कमरे का निर्माण करवा रहे थे. निर्माण कार्य अंतिम चरण में ही था, कि शुक्रवार को अचानक ऊपर का निर्माणाधीन कमरा भर-भराकर गिर गया. जिससे पहली मंजिल का कमरा भी धराशाई हो गया.
भर-भराकर गिरा निर्माणाधीन मकान, मलबे में दबकर चार लोग घायल
भिंड में एक बड़ा हादसा हुआ है. पचेरा गांव में एक निर्माणाधीन मकान ढह जाने से कारीगर, मकान मालिक के दो बेटे और नातिन घायल हो गई. पड़ोसियों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए मेहगांव अस्पताल भिजवाया हे. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया. (Under Construction house collapsed in Bhind)
मची अफरा तफरी:इस हादसे में काम कर रहे कारीगर रामकिशन कुशवाहा, मकान मालिक के दो बेटे रिंकू राजावत, बल्लू राजावत और 16 साल की नातिन वर्षा भी गंभीर रूप से घायल हो गई. अचानक हादसे से भयंकर अफरा तफरी का माहौल हो गया. मकान गिरने की जानकारी मिलते ही अड़ोस-पड़ोस के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. साथ ही पुलिस और डायल-100 को घटना की सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
(Under Construction house collapsed in Bhind)