टीकमगढ़। जिले में एक बारात बिना दुल्हन लिए वापस लौट गई. इसकी वजह दुल्हन या उसका परिवार नहीं बल्कि वह दूल्हा था, जो वरमाला डालने के बाद टॉयलेट के बहाने भाग निकला. अब दुल्हन के पिता ने पुलिस में दूल्हा और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक जिले के लिधौराथाना क्षेत्र के मुहारा गांव के रहने वाले राकेश यादव की बेटी की शादी जिले के ही जतारा जनपद के ग्राम फतह का खिरक के रहने वाले चंदन सिंह के बेटे उमेश के साथ एक महीने पहले तय हुई थी. शिवरात्रि पर फलदान का कार्यक्रम पूरा हुआ और 12 मार्च की शादी तय हुई थी. तय कार्यक्रम के अनुसार लिधौरा के एक मैरिज गार्डन में शादी समारोह चल रहा था.
मंडप से टॉयलेट गया था दूल्हाः शादी की रस्में शुरू हुई वर और वधू पक्ष के नाते रिश्तेदार जुड़े थे. भोज और आशीर्वाद का सिलसिला चल रहा था. फोटोग्राफी के साथ दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर वरमाला की रस्म भी निभाई. इसके बाद दूल्हा मंडप के नीचे पहुंचा तो टॉयलेट करने के लिए गया, लेकिन दोबारा लौटा ही नहीं. जब दूल्हे के परिजनों ने उसे खोजने का प्रयास किया, तब मालूम हुआ कि वह मंडप से भाग गया है.