बैतूल। बीजेपी प्रत्याशी डीडी उइके का नामांकन दाखिल करवाने आए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपा नेता आजम खान के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सपा हो या कांग्रेस हो दोनों के ही संस्कार में माता, बहन और बेटी का सम्मान करने के नहीं रहे हैं.
सपा हो या कांग्रेस हो किसी में भी नारी के सम्मान के संस्कार नहीं रहे- शिवराज सिंह चौहान
बैतूल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सपा नेता आजम खान के बयान पर पलटवार किया है, उन्होंने कहा है कि चाहे वह सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस हो, किसी में भी नारी के सम्मान के संस्कार नहीं रहे.
शिवराज ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे नेता सुन लें और सोच लें, ये वो धरती है जहां एक द्रोपदी के अपमान पर महाभारत हो गया था. जिसमें एक संपूर्ण कुल का विनाश हो गया था. मां, बहन और बेटी का अपमान ये देश स्वीकार नहीं करेगा. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के रामपुर से सपा प्रत्याशी आजम खान ने बीजेपी से अपनी प्रतिद्वंदी अभिनेत्री जया प्रदा को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी.
इसके साथ ही उन्होंने भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार के नाम की घोषणा जल्द होने की बात कही है. साथ ही जोर देकर कहा है कि कि नोट करलो भोपाल सीट से बीजेपी ही जीतेगी. उन्होंने कहा कि भोपाल से पार्टी का साधारण से साधारण कार्यकर्ता जीतेगा.