मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Betul Crime News पुलिस कस्टडी में मौत का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा

एक शिक्षक की पुलिस कस्टडी में मौत होने का आरोप लगाकार परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया. वहीं, पुलिस का कहना है कि उसे थाने में लाया ही नहीं गया. अस्पताल में उसकी मौत की सूचना पुलिस को मिली है. मामले की पुलिस जांच कर रही है.

Relatives hungama alleging death in police custody
पुलिस कस्टडी में मौत का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा

By

Published : Feb 8, 2023, 1:08 PM IST

पुलिस कस्टडी में मौत का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा

बैतूल। शहर के विनोबा वार्ड क्षेत्र के शिक्षक की संदिग्ध हालत में मौत के बाद मंगलवार को गंज थाने में परिजनों ने जमकर हंगामा मचा दिया. हंगामे को देखते हुए पुलिस ने तत्काल ही वहां वज्र वाहन तैनात कर दिया. इस मामले में वार्ड के पूर्व पार्षद अनिल जैन ने पुलिस कस्टडी में लल्लू माथनकर की मौत होने का आरोप लगाया है. आरोप है कि थाना प्रभारी की भी भूमिका संदेहास्पद नजर आ रही है, क्योंकि अपने बयानों में वह बार-बार फेरबदल करते नजर आए.

पूछताछ के लिए थाने लाने का आरोप :दरअसल, मामला गंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. लल्लू माथनकर पिता काशी मंथनकर उम्र 45 वर्ष निवासी विनोबा वार्ड भग्गू ढाना पेशे से शिक्षक थे. उन्हें लगभग 8 दिन पहले नागरिक बैंक के पास से पुलिस द्वारा किसी मामले में पूछताछ के लिए गंज थाने लाया गया था. मंगलवार को गंज पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई कि उनके बेटे की जिला अस्पताल में मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद परिजन और परिचित गंज थाने पहुंचे और जमकर कर हंगामा किया. परिजनों ने इस मामले में पुलिस हिरासत में युवक की मौत होने का आरोप लगाया है.

khargone के बाद Khandwa में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, गृहमंत्री बोले- युवक को थी सांस की बीमारी

थाना प्रभारी ने आरोप नकारा :वहीं, थाना प्रभारी एबी मार्सकोले ने बताया कि हमें भी जानकारी मिली है कि किसी ने लल्लू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जिसकी मौत हो गई है. पूछताछ के लिए जवान उसे लेकर आए थे, लेकिन तुरंत ही उसे छोड़ दिया गया था. यहां कस्टडी में किसी की मौत नहीं हुई है. जिला अस्पताल कोतवाली थाने में आता है. वहां की पुलिस इसकी जांच करेगी. मीडिया को दिए इस बयान के बाद जब हंगामा मचा तो टीआई ने थाने में किसी को भी हिरासत में रखने और पूछताछ के लिए लाने से इंकार कर दिया. उन्होंने परिजनों से कहा कि यहां किसी को लाया ही नहीं गया. वहीं, शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया. व्यक्ति की किन कारणों से मौत हुई है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही .

ABOUT THE AUTHOR

...view details