बैतूल। शहर के विनोबा वार्ड क्षेत्र के शिक्षक की संदिग्ध हालत में मौत के बाद मंगलवार को गंज थाने में परिजनों ने जमकर हंगामा मचा दिया. हंगामे को देखते हुए पुलिस ने तत्काल ही वहां वज्र वाहन तैनात कर दिया. इस मामले में वार्ड के पूर्व पार्षद अनिल जैन ने पुलिस कस्टडी में लल्लू माथनकर की मौत होने का आरोप लगाया है. आरोप है कि थाना प्रभारी की भी भूमिका संदेहास्पद नजर आ रही है, क्योंकि अपने बयानों में वह बार-बार फेरबदल करते नजर आए.
पूछताछ के लिए थाने लाने का आरोप :दरअसल, मामला गंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. लल्लू माथनकर पिता काशी मंथनकर उम्र 45 वर्ष निवासी विनोबा वार्ड भग्गू ढाना पेशे से शिक्षक थे. उन्हें लगभग 8 दिन पहले नागरिक बैंक के पास से पुलिस द्वारा किसी मामले में पूछताछ के लिए गंज थाने लाया गया था. मंगलवार को गंज पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई कि उनके बेटे की जिला अस्पताल में मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद परिजन और परिचित गंज थाने पहुंचे और जमकर कर हंगामा किया. परिजनों ने इस मामले में पुलिस हिरासत में युवक की मौत होने का आरोप लगाया है.