बैतूल।आमला प्रशासन की तमाम समझाइश, लॉकडाउन और वर्तमान हालातों के बाद भी कई लोग ऐसे हैं जो कोविड के दिशा निर्देशों को मानने को तैयार नहीं है. वहीं प्रशासन अगर रोक टोक करता है तो, ये लोग अशिष्ठता पर भी उतारू हो जाते हैं. इन दिनों ब्लॉक में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं.
बीते मंगलवार को तहसीलदार नीरज कालमेघ शहर के अलग-अलग इलाकों में नियम तोड़ने वाले दुकानदारों और राहगीरों पर कार्रवाई की. वहीं बुधवार को भी ब्लॉक के खेड़ली बाजार में यहां दिनेश मेडिकल स्टोर्स पर एफआईआर दर्ज कराई गई. मामले में जानकारी देते हुए तहसीलदार कालमेघ ने बताया कि खेड़ली बाजार में जहां दिनेश मेडिकल स्टोर के संचालक मेडिकल की आड़ में किराना राशन की भी बिक्री की जा रही थी. जिससे यहां अनावश्यक भीड़ भी हो रही थी. इस बारे में जब शासकीय कर्मचारियों ने दुकानदार को समझाया तो उसने अशिष्टता की. ऐसे में दुकान के संचालक के खिलाफ कोविड-19 के तहत मामला दर्ज किया गया है.