बैतूल।जिले के शाहपुर के एकलव्य स्कूल में मेस संचालक से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते प्राथमिक शिक्षक और चपरासी को भोपाल लोकायुक्त की टीम पकड़ाया है. शिक्षक की तरफ से भोपाल के ठेकेदार से उपकरण सप्लाई और मेस संचालन के एवज में रिश्वत मांग की गई थी.
क्या है मामला: जानकारी के मुताबिक भोपाल के रहने वाले आलोक कुमार सिंह ने 8 सितंबर को लोकायुक्त में शिकायती आवेदन दिया था. इसमें बताया था कि उनकी तरफ से मां वैष्णो ट्रेडिंग एजेंसी के माध्यम से शासकीय विभागों मैं उपकरण और सामग्री की सप्लाई की जाती है.
साथ ही एकलव्य मॉडर्न रेसीडेंशियल स्कूल शाहपुर, जिला बैतूल में मेस का संचालन कार्य किया जा रहा है. महाकाल ट्रेडिंग एजेंसी और मित्रों की फर्म के माध्यम से सामग्री एवं उपकरण सप्लाई की थी.
इन फर्मो के भुगतान के एवज में एकलव्य मॉर्डन रेसीडेंशियल स्कूल के प्राइमरी टीचर इंद्र मोहन तिवारी की तरफ से 10% कमीशन के आधार पर 400000 रुपए और मेस संचालन के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग की जा रही है.