बैतूल:जनपद पंचायत के सीईओ दानिश अहमद खान की शिकायत पर आमला पुलिस थाने में बैतूल के एक युवक पर केस दर्ज किया गया है. इसकी पुष्टि थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने की है. थाना प्रभारी ने बताया कि "CEO की शिकायत पर बैतूल के युवक जयराज उइके के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और अभद्र व्यवहार का केस दर्ज किया गया है." थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने बताया कि "इस मामले की सूचना सीईओ द्वारा फोन पर दिए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर गिरफ्तार किया गया और अब पूछताछ की जाएगी. जल्द आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जनपद सीईओ के पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया है कि उनके चेंबर में घुसकर नशे में जयराज उइके निवासी बैतूल ने टेबल पर अवलोकन के लिए रखे शासकीय दस्तावेज फाड़ दिए. उनसे अभद्र व्यवहार किया और उनका मोबाइल भी छिन लिया.
Betul News: सरकारी काम में युवक पर बाधा डालने का आरोप, जनपद CEO की शिकायत पर केस दर्ज
बैतूल के युवक जयराज उइके के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और अभद्र व्यवहार का केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि युवक ने शासकीय दस्तावेज फाड़ दिए थे. उसे पुलिस न्यायालय में पेश करेगी.
बैतूल के युवक के खिलाफ केस दर्ज
ये खबरें भी पढ़ें...
- Bishop PC Singh: पूर्व बिशप पीसी सिंह की बेटी EOW के रडार में, 5 करोड़ में की थी MBBS का कोर्स
- पूर्व बिशप ने सतना में कराया था 20 लोगों का धर्म परिवर्तन, मामला सामने लाने वाले जांच अधिकारी का हुआ ट्रांसफर
- पीसी सिंह पर CNI की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार का दोषी मानते हुए सभी पदों से किया अलग
वीडियो हुआ वायरल:इस मामले की जानकारी जिला पंचायत के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है. सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसे जनपद के इस मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. जनपद सीईओ दानिश खान ने बताया कि "युवक शराब के नशे में अभद्र भाषा प्रयोग कर रहा था और शासकीय कार्य में बांधा डाला रहा था. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज की गई है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.