मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान आत्महत्या मामले में परिजन जांच से नाराज, कलेक्टर के पास पहुंचे

सूदखोरी से परेशान किसान के आत्महत्या मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं, बता दें 6 अगस्त को किसान ने कुएं में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी.

suicide case of farmer in brwani
किसान आत्महत्या मामला

By

Published : Aug 8, 2020, 7:55 PM IST

बड़वानी।अंजड़ थाना क्षेत्र के मोहीपुरा गांव के किसान आत्महत्या मामले में परिजनों ने जांच को लेकर कलेक्टर से नाराजगी जताई है और जांच को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. वहीं ज्ञापन मिलने के बाद कलेक्टर ने एसडीएम को मामले के जांच के आदेश दिए हैं. इसके अलावा कलेक्टर ने जिले भर में ब्याज पर पैसे देने वाले व्यापारियों की लिस्ट तैयार करने को भी कहा है. किसान ने 6 अगस्त को सूदखोरों से परेशान होकर खुदकुशी कर ली थी.

किसान आत्महत्या मामले में कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण और परिजन ने जांच को लेकर आक्रोश जताया है. परिजनों ने अधिकारी बदलवाने, सूदखोरों पर कार्रवाई करने और किसान के परिजन को मुआवजे की मांग भी की है. ग्रामीणों की मांग है कि जिसके कारण किसान को ऐसा कदम उठाना पड़ा, उसी से मुआवजे की राशि लेकर किसान के परिवार की आर्थिक मदद करना चाहिए.

ये भी पढ़ेः-सूदखोरी से परेशान किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में साहूकार पर लगाए आरोप

क्या था मामला
अंजड़ थाना क्षेत्र के मोहीपुरा गांव के आंवली पुनर्वास में रहने वाले किसान दिनेश परमार ने पिछले दिनों सूदखोर खडग सिंह की प्रताड़ना से तंग आकर फंदा लगाया और कुएं में छलांग लगा दी, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई थी. अंजड़ पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला था. घटना के बाद दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सुसाइड नोट में किसान ने साहूकार से एक लाख 30 हजार कर्ज के एवज में करीब तीन लाख नकद भुगतान करना बताया था, वहीं उसने नोट में लिखा था कि साहूकार उससे 8 लाख रुपये की मांग कर रहा है, जिससे लगातार तगादे और लिखापढ़ी के अलावा कोरे चेक लेने से वह तनाव में आकर आत्महत्या कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details