अशोकनगर। बहादुरपुर थाने के कोलुआ चक्क गांव में बबूल के पेड़ को काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया, कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. साथ ही एक पक्ष ने आदिवासियों की झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया. इस खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति गंभीर रूर से घायल हो गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बबूल का पेड़ काटने को लेकर हुआ विवाद, दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत
अशोकनगर जिले के बहादुरपुर थाने के कोलुआ चक्क गांव में बबूल के पेड़ को काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया, कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. साथ ही एक पक्ष ने आदिवासियों की झोपड़ी भी आग के हवाले कर दी. इस खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति गंभीर रूर से घायल हो गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
दरअसल, बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित कोलुआ चक्क गांव में बबूल के पेड़ काटने को लेकर गिर्राज यादव और दूसरे पक्ष के आदिवासियों के बीच विवाद हो गया. जिसके चलते दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गिर्राज यादव के भाई के मकान पर पुलिस की सुरक्षा लगा दी है. पुलिस अधीक्षक ने भी गांव जाकर दोनों पक्षों से पूछताछ की, मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि, दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. उसमें एक पक्ष के फरियादी गिर्राज सिंह यादव का हाई प्रोफाइल नेताओं से कनेक्शन है, कांग्रेस सरकार में गिर्राज को सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. गिर्राज के कई दिग्गज नेताओं के साथ नजदीकी संबंध भी बताए जा रहे हैं. हालांकि आपराधिक रिकॉर्ड होने के कारण एक बार जिला बदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है. वहीं गिर्राज के अशोकनगर स्थित निवास पर भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.