मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SNCU वार्ड में नवजात की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

अशोकनगर जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में एक नवजात की मौत हो गई. परिजन वार्ड के स्टाफ और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नवजात का शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई. वहीं अपर कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं.

One newborn died in SNCU ward
एसएनसीयू वार्ड में नवजात की मौत

By

Published : Jan 7, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 3:40 PM IST

अशोकनगर। जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में एक नवजात की मौत का मामला सामने आया है. जिसमें परिजनों ने वार्ड के स्टाफ और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बच्चे के शव को लेकर परिजन कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत अपर कलेक्टर से की है. वहीं मामले की जानकारी लेने के बाद अपर कलेक्टर अनुज रोहतगी ने चिकित्सा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं.

एसएनसीयू वार्ड में नवजात की मौत

नवजात के पिता ने बताया कि उसकी पत्नी की 31 दिसंबर को जिला अस्पताल में नॉरमल डिलीवरी हुई थी. बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण उसे एसएनसीयू वार्ड में रखा गया, लेकिन 1 जनवरी से आज तक बच्चे से मिलने नहीं दिया गया और ना ही उसे मां का दूध पिलाया गया, जिससे बच्चे की मौत हो गई.

इस मामले में सीएमएचओ जसराम त्रिवेदिया का कहना है कि बच्चे की नोटशीट देखी गई है, इसमें उसकी तबीयत खराब होने के कारण से एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था. बच्चे की स्थिति गंभीर होने के कारण 4 जनवरी को उसे भोपाल रेफर कर दिया गया था. साथ ही उनके परिजनों के हस्ताक्षर भी नोटशीट पर लिए गए थे, लेकिन परिजन नवजात को लेकर भोपाल नहीं पहुंचे. त्रिवेदिया ने कहा कि इसके बावजूद इस मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 7, 2020, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details