मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाहीः गुणवत्ताहीन सामग्री से हो रहा नल जल योजना का निर्माण

ग्रामीण अंचल में पानी पहुंचाने के लिए सरकार ने नल जल योजना शुरू की थी. इस योजना के निर्माण में ठेकेदार गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग कर रहा है, लेकिन कोई भी सरकारी अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहा है.

Construction of tap water scheme
नल जल योजना का निर्माण

By

Published : Apr 10, 2021, 7:20 AM IST

अनूपपुर। जिले में ग्रामीणों को पेयजल सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन और पीएचई विभाग के द्वारा नल जल योजना का निर्माण कराया जा रहा है. जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरा के पुरानी दफाई में ग्रामीणों को घर-घर पानी सप्लाई की सुविधा के लिए नल जल योजना के तहत ओवरटैक और पाइपलाइन सप्लाई का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन अधिकारी इस और ध्यान नहीं देते.

  • नहीं पहुंचते आधिकारी

ओवरटैक निर्माण और पाइपलाइन सप्लाई के लिए आज तक अधिकारियों ने कभी भी पहुंचकर व्यवस्था का जायजा नहीं लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरटाइम निर्माण और पाइप लाइन का काम जब से शुरू हुआ है तब से मिस्त्री लेबर और मजदूर ही कर रहे हैं. कभी भी मौका स्थल पर ना तो ठेकेदार पहुंचते हैं, ना ही पीएचई विभाग के आला अधिकारी.

पानी की तरह पैसा बहाकर भी नहीं बुझी शहर की 'प्यास'

  • हो रहा घटिया निर्माण

स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरटैक निर्माण में घटिया सीमेंट का उपयोग कर ठेकेदार कर रहा है. जबकि सीमेंट को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार आवाज उठाई है. इस बात पर ठेकेदार के आदमी और आम लोगों का बहस भी हो चुकी है. जब तक स्थानीय लोग निर्माण कार्य के पास रहते हैं तब तक ठेकेदार के आदमी अच्छी सीमेंट का उपयोग करते है. जैसे ही स्थानीय लोग वहां से जाते हैं, तो ठेकेदार के आदमी घटिया सीमेंट का प्रयोग कर ओवरटैक का निर्माण किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details