मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडी खुलते ही 3,700 क्विंटल सोयाबीन की बिक्री, किसानों ने ली राहत भरी सांस

13 दिनों के बाद मंडी व्यापारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद नई सोयाबीन की आवक शुरू हो गई है. पहले ही दिन मंडी में 3700 रुपये क्विंटल सोयाबीन की बिकी.

Soybean sold at good prices as soon as the market opens
मंडी खुलते ही अच्छे दामों में बिकी सोयाबीन

By

Published : Oct 8, 2020, 2:47 PM IST

रतलाम। 13 दिनों के बाद मंडी व्यापारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद नई सोयाबीन की आवक शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद खत्म हुई हड़ताल के बाद किसान अपनी-अपनी फसल लेकर मंडी पहुंचे. जहां पहले ही दिन किसानों को मंडी में 3700 रुपये कुंटल के सोयाबीन के भाव मिले. इससे किसानों ने राहत भरी सांस ली.

लंबे समय से मंडी कर्मचारियों की ओर से कई मांग की जा रही थी, जिन्हें अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मान लिया है. वहीं सीएम ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए कर्मचारियों से मंडी खोलने का अनुरोध किया और मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद सभी कर्मचारियों व्यापारियों ने हड़ताल को वापस लेते हुए मंडी का कार्य सुचारु रुप से चालू करने की बात कही.

25 सितंबर से मंडी कर्मचारी और व्यापारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे. इन लोगों के हड़ताल पर जाने से किसानों को अपनी उपज ओने पौने दाम पर बाहर बेचने को मजबूर हो गए थे. जिसका फायदा उठाते हुए बाहर के व्यापारियों ने किसानों से 500 रुपये से लगाकर 2900 रुपए तक की सोयाबीन खरीदी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details