आलीराजपुर। जिले में आज फिर दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. दोनों नए मरीज जिले के नानपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं. कुछ दिने पहले इंदौर के हॉटस्पॉट चंदन नगर में रहकर आए दोनों लोगों की रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आई है. इस तरह जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.
अलीराजपुर में एक ही परिवार के दो लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, गांव को किया गया सील
आलीराजपुर में आज फिर दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. प्रशासन ने गांव को सील कर दिया है, साथ ही मरीजों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाल रहा है.
दोनों कोरोना पॉजिटिव चाचा-भतीजे नानपुर क्षेत्र के सेजगांव के रहने वाले हैं. इंदौर के चंदन नगर में चाइनीज फास्टफूड का ठेला लगाते थे. कोरोना अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. जयदीप जमींदार ने बताया कि, दोनों 22 मई को इंदौर से अपने घर की किसी महिला सदस्य को लेकर आए थे, जो कैंसर से पीड़ित थी.
जिला अस्पताल में 22 मई को ही कैंसर पीड़िता ने दम तोड़ दिया. इस दौरान परिवार के दस लोगों को क्वारंटाइन किया गया था और इनके सैम्पल लिए गए थे. इनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला प्रशासन इनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकाल रहा है. इसके अलावा इनके गांव सेजगांव को सील कर दिया गया है.