मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री मोहन यादव पहुंचे आगर, युवाओं ने रोजगार के लिए सौंपा ज्ञापन

आगर-मालवा पहुंचे कैबिनेट मंत्री मोहन यादव को बेरोजगार युवाओं ने रोजगार के लिए ज्ञापन सौंपा. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की.

By

Published : Sep 4, 2020, 3:16 PM IST

Memorandum assigned for employment
रोजगार के लिए सौंपा ज्ञापन

आगर-मालवा। मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री मोहन यादव आज आगर-मालवा पहुंचे. इस दौरान मंत्री मोहन यादव सीधे सारंगपुर मार्ग स्थित सर्किट हाउस पर रुके. वहीं जिले में मंत्री के आने की सूचना मिलने पर कई बेरोजगार युवा रोजगार की मांग के लिए सर्किट हाउस पहुंचे, जहां युवाओं ने पुलिस भर्ती के लिए मंत्री को ज्ञापन सौंपा.

रोजगार के लिए सौंपा ज्ञापन
मंत्री को दिए गए ज्ञापन में युवाओं ने बताया कि पिछले तीन सालों से प्रदेश में पुलिस भर्ती पर रोक लगी हुई है. पुलिस की तैयारी में जुटे युवाओं को हर साल निराशा हाथ लग रही है. ऐसे में हम मांग करते हैं कि प्रदेश में पुलिस की भर्ती जल्द से जल्द निकाली जाए. इसी तरह कई ऐसे पद हैं जिनकी भर्तियां प्रदेश सरकार नहीं निकाल रही है.

ये भी पढ़ें-फिर सुर्खियों में कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल, कहा- 'BJP की सभी पट्टिकाओं को उखाड़कर नदी में फेंक दूंगा'

ज्ञापन के जरिए युवाओं की मांग है कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा भर्तियां निकालकर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करें. वहीं मंत्री को ज्ञापन दिए जाने के पहले बेरोजगार युवाओं ने जमकर नारेबाजी भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details