आगर मालवा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है. इसी क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुसनेर थाना क्षेत्र में हरियाणा पासिंग एक कार से 5 लाख रुपए बरामद किया है. कार में सवार दोनों लोग रुपयों को लेकर किये गये सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने एआरओ के आदेश का पालन करते हुए रूपये कोषालय में जमा करा दिया है.
वाहन चेकिंग के दौरान कार से 5 लाख रुपए बरामद, सवाल सुन हकलाने लगे कार सवार
सुसनेर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान कार से 5 लाख रुपए बरामद, वाहन सवारी नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब, रूपये कोषालय में जमा
दरअसल, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव और एएसपी प्रदीप पटेल के निर्देशन में सुसनेर थाना क्षेत्र के पटपड़ा गांव में वाहन चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक एचआर 54 डी 6032 को पुलिस ने रोककर तलाशी ली, जिसमें एक बैग में रखे 5 लाख रुपए बरामद किए गए.
इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक दतयाखेड़ी सोयतकला निवासी नीरज से पूछताछ की तो उसने वाहन में बैठे बढ़िया निवासी पंकज उर्फ भूरिया का बैग होना बताया. जब पुलिस ने पंकज से रुपयों के संबंध में जानकारी मांगी तो पंकज संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद पुलिस दोनों व्यक्ति को वाहन के साथ सुसनेर थाने ले गई, जहां दोनों से पूछताछ जारी है.