आगर मालवा। राजस्थान की सियासी उठापटक का असर मध्यप्रदेश में भी दिखने लगा है. जहां आगर मालवा में नलखेड़ा और कानड़ में गुर्जर समाज के लोगों ने देवसेना संगठन के बैनर तले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन किया. इन सभी ने कांग्रेस द्वारा राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर की गई कार्रवाई को विरोध किया है.
सचिन पायलट के समर्थन में गुर्जर समाज, राजस्थान के सीएम का पुतला फूंका
आगर के नलखेड़ा और कानड़ में गुर्जर समाज ने राजस्थान में सचिन पायलट को पद से हटाने को का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया. समाज के लोगों ने सचिन पायलट के लिए इंसाफ की मांग की है.
दरअसल, राजस्थान में सियासी ड्रामे के बीच सचिन पायलट को उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. जिसका मध्यप्रदेश में भी शुरू हो गया है. आगर के छावनी चौराहा नलखेड़ा के शिवाजी चौक और कानड़ में देवसेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत की नीतियों का विरोध करते हुए नए बस स्टैंड पर उनका पुतला जलाया. समाज के हिन्दु सिंह गुर्जर का कहना है कि राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को इस तरह पद से हटाना गलत है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के इस कृत्य से गुर्जर समाज आहत है, सचिन पायलट को इंसाफ मिलना चाहिए.