आगर मालवा। जिले के सुसनेर में 'गृहे- गृहे गायत्री यज्ञ' अभियान के अंतर्गत 31 मई रविवार गायत्री जयंती के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में राष्ट्र की कुंडलिनी जाग्रत करने और जन-जन को यज्ञ और गायत्री की सनातन परंपरा से जोड़ने के लिए सुसनेर के 250 परिवारों में गायत्री हवन किए गए. इस दौरान इन घरों में गायत्री मंत्र के साथ महामत्युंजय मंत्र का उच्चारण कर विश्वशांति और कोरोना महामारी पर नियंत्रण की कामना को लेकर आहुतियां दी गई.
गायत्री परिवार के मांगीलाल शर्मा ने बताया कि सुसनेर के 250 परिवारों में गायत्री हवन किया गया है. जिसमें विश्वशांति की कामना और कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए गायत्री परिजनों ने अपने घरों पर सपरिवार हवन किया है. उन्होने कहां कि यज्ञ हमारी सनातन संस्कृति है और यज्ञ से परोपकार, लोकसेवा की शिक्षा मिलती है. पर्यावरण का शोधन होता है और गायत्री से सदबुद्धि की प्राप्ति होती है. रविवार को आगर जिले के साथ ही सुसनेर, नलखेड़ा, बड़ौद, सोयत, बड़ागांव के घरों में हवन किया गया.