मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड की जमीन पर भारत ने जीता पहला टी-20, रोहित बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

भारत ने ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में शुक्रवार को न्यूजीलैंड को सात विकेट से करारी शिकस्त दी है. टी-20 में न्यूजीलैंड की धरती पर भारत की यह पहली जीत है. वहीं इस मैच के बाद रोहित अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

मैच के दौरान की तस्वीर

By

Published : Feb 9, 2019, 6:38 AM IST

Updated : Feb 9, 2019, 6:54 AM IST

ऑकलैंड/दिल्ली| कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक और हरफनमौला खिलाड़ी कुणाल पांड्या के तीन विकेट की मदद से भारत ने ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में शुक्रवार को न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया. टी-20 में न्यूजीलैंड की धरती पर भारत की यह पहली जीत है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. वहीं पांड्या को दमदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

मैच की तस्वीर

न्यूजीलैंड ने यहां करीब 12 हजार दर्शकों की मौजूदगी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया, जिसे मेहमान टीम ने सात गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही और रोहित ने शिखर धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 79 रनों की अहम साझेदारी की.

ईश सोढ़ी ने भारतीय कप्तान को आउट कर मेहमान टीम को पहला झटका दिया लेकिन, तब तक वह अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे और टी-20 में नया कीर्तिमान भी स्थापित कर चुके थे. रोहित अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ा.

रोहित अब तक 92 टी-20 मैचों की 84 पारियों में 32.68 की औसत से 2 हजार 288 रन बना चुके हैं. इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 138.41 का रहा है और उन्होंने चार शतक एवं 16 अर्धशतक जड़े हैं. खेल के सबसे छोटे प्रारूप में रोहित का अधिकतम स्कोर 118 रन है. रोहित के जाने के बाद, धवन भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 88 के कुल योग पर लॉकी फग्र्यूसन ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभालाते हुए 30 रनों की साझेदारी की. डार्ली मिशेल ने शंकर को 14 के निजी स्कोर पर आउट किया.

अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने पंत के साथ मिलकर मेहमान टीम को जीत तक पहुंचाया. पंत 40 और धोनी 20 रन बनाकर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड के लिए फग्र्यूसन, सोढी और मिशेल को एक-एक सफलता मिली. इससे पहले, कोलिन डी ग्रांडहोम (50) और रॉस टेलर (42) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. किवी टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए.

एक समय मेजबान टीम ने अपने चार अहम विकेट महज 50 रनों पर खो दिए थे, यहां से डी ग्रांडहोम और अनुभवी टेलर ने पांचवें विकेट के लिए 47 गेंदों पर 77 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. कुणाल के अलावा भारत के लिए खलील अहमद ने दो जबकि भुवनेश्वर और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए.

Last Updated : Feb 9, 2019, 6:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details