उज्जैन।मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया ने महाकाल लोक की तैयारियों का अवलोकन किया. सभी ने महाकाल लोक में लगी आकर्षण विद्युत सज्जा को भी देखा. मंत्री भूपेंद्र सिंह व वीडी शर्मा को महाकाल लोक में निर्मित किये गये चित्रों और शिव महापुराण पर आधारित कथाओं के बारे में जानकारी दी गई. बता दें कि 11 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे.
मंत्री ने की निर्माण कार्यों की प्रशंसा:मंत्री भूपेंद्र सिंह ने महाकाल लोक में लगाये गये पौधों और वृक्षों के समिप हरे रंग की विद्युत साज-सज्जा करने के निर्देश दिये, ताकि रात्रि में परिसर में लगायी गई हरियाली और आकर्षक दिखाई दे. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ''महाकाल लोक के लोकार्पण के पश्चात प्रदेश और देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु यहां आकर इसके अनुपम सौन्दर्य से अभिभूत हुए बिना रह नहीं सकेंगे. इसके पश्चात निश्चित रूप से उज्जैन शहर का विकास और तेज गति से होगा, यहां आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी''.
इस क्षण को कभी नहीं भूल सकते:वीडी शर्मा ने कहा कि ''भाजपा के साथ उज्जैन वासियों के लिए भी ये गौरव का विषय है कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता पीएम मोदी बाबा महाकाल के लोक का उद्घाटन करेंगे. हम सौभाग्यशाली हैं कि इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रहे हैं. इतना पुनित और महत्वपूर्ण कार्य में सहभागिता करने का ये अवसर हम सबको अपने कार्यों के परिणाम स्वरूप प्राप्त हुआ है''.