उज्जैन। महाकाल की सावन-भादौ की आखिरी सवारी सोमवार शाम को निकाली गई. महाकाल 6 स्वरूपों में नगर भ्रमण पर निकले थे. राम घाट स्थित पूजन के दौरान राजघराने से हमेशा की तरह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए. उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने भी महाकाल के दर्शन कर उनका पूजन किया. दोनों दत्त अखाड़े से बोट में बैठकर नदी पार कर भगवान महाकाल की सवारी में शामिल हुए थे. इस दौरान सिंधिया ने देश पर महाकाल की कृपा बनी रहने और देश की उन्नति की कामना की.
बाबा महाकाल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर:सवारी में रजत पालकी में भगवान महाकाल चन्द्रमोलीश्वर स्वरूप में विराजित रहे. हाथी पर मनमहेश, गरूड रथ पर शिव तांडव प्रतिमा नंदी रथ पर उमा महेश जी के मुखारविंद, डोल रथ पर होलकर स्टेट का मुखारविंद व बैलगाड़ी में डोल रथ पर सप्तधान मुखारविंद में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकले. इस दौरान भक्तों ने उनका हर जगह पर स्वागत किया. सवारी के निकलने के पूर्व सभामंडप में पूजन-अर्चन शासकीय पुजारी पंडित घनश्याम शर्मा द्वारा आईजी और कमिश्नर ने सपत्नीक किया. भगवान महाकालेश्वर का षोडशोपचार से पूजन-अर्चन हुआ, इसके बाद भगवान की आरती की गई. पूजन के पश्चात पालकी को आईजी, कमिश्नर ने अपने कंधों पर उठा कर आगे बढ़ाया. मंदिर के मुख्य द्वार पर बाबा को पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. Guard of Honour Given Baba Mahakal