मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एक क्लिक में जानें मध्यप्रदेश की 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 25, 2022, 4:59 PM IST

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

5pm madhya pradesh top ten news on etv bharat
ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

एमपी में छात्र संघ चुनाव होंगे अगले साल, उच्च शिक्षा मंत्री Mohan Yadav का बयान

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि एमपी में छात्र संघ चुनाव अगले वर्ष कराये जायेंगे और इसके लिए कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई जायेगी जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश पर कॉलेजों में चुनाव करायेगी. उधर, छात्र संगठन एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों ने छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग उठानी तेज कर दी है.

Bhind Chambal Flood चंबल में तबाही की बाढ़, आशियाना छोड़ने को मजबूर ग्रामीण, ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

भिंड के अटेर में चंबल नदी में आई बाढ़ तबाही मचाने लगी है. जिससे चंबल के किनारे बसे गांवों के लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. SDRF की मदद से भिंड जिले के मुकुटपुरा गांव में ग्रामीण अपना सामान और बोरिया बिस्तर समेटकर ऊंची जगहों पर पलायन करते लोग. ग्रामीणों ने बताया कि, इस गांव में करीब 70 घर हैं, लेकिन निचला इलाका होने से पिछले 3 साल से यहां बाढ़ के हालात बन जाते हैं.

Bhopal Kamal nath Meeting बूथ स्तर तक कांग्रेस करा रही सर्वे, विधायकों की ग्राउंड रिपोर्ट भी बुलाई

मध्य प्रदेश कांग्रेस 2023 के विधानसभा चुनावों को लेकर लेकर तैयारियों में जुट गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज भोपाल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक ली. जिसमें उन्होनें कहा कि, जिला प्रभारियों को और भी ज्यादा जिम्मेदारी दी जाएगी. साथ ही कमलनाथ ने सख्त लहजे में कहा कि, जो प्रभारी नहीं रहना चाहते वह अभी बता दे, लेकिन बाद में पार्टी को धोखा ना दें. कमलनाथ ने विधायकों की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट भी मंगाई है. बैठक में कमलनाथ ने कारम डैम में हुए भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला भी बोला और बाढ़ पीड़ितों को उचित सहायता देने की मांग की.

CM Shivraj AIIMS Bhopal राज्यपाल मंगू भाई पटेल के हेल्थ की जानकारी लेने एम्स पहुंचे सीएम शिवराज, बताया तबीयत ठीक है

एम्स में भर्ती राज्यपाल मंगू भाई पटेल का हालचाल जानने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एम्स पहुंचे और उनसे चर्चा की. इसके बाद सीएम शिवराज ने मीडिया को बताया कि राज्यपाल की हालत ठीक है और मैं निरंतर डॉक्टरों के संपर्क में हूं. वहीं प्रदेश में बाढ़ को लेकर बने हालातों और रेस्क्यू के बारे में भी सीएम शिवराज ने जानकारी दी.

Gwalior High Court News स्वच्छ भारत मिशन में गड़बड़ी पर हाई कोर्ट सख्त, भिंड कलेक्टर से रिपोर्ट की तलब

हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुई गड़बड़ी पर सख्ती दिखाई है. कोर्ट ने कहा कि इस मिशन के तहत शौचालय बनाने में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है. कोर्ट ने भिंड कलेक्टर से पूरी रिपोर्ट तलब की है.

Jhabua News एसपी ने 3 पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच, वर्दी में शराब पीने का वीडियो वायरल

झाबुआ के कालीदेवी थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में तीन पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर शराब पी रहे हैं. एसपी ने वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

Chhatarpur Video Viral हैंडपंप से एक साथ निकल रहा पानी और आग, ग्रामीणों में दहशत, वीडियो वायरल

छतरपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गांव में हैंडपंप के लिए की गई बोरिंग से पानी के साथ-साथ आग भी निकल रही है. ये वीडियो छतरपुर के बक्सवाहा थाना क्षेत्र के गांव कछार का है. पानी की जगह आग उगलते हुए इस हैंडपंप को देखने के लिए अब दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. इस मामले को लेकर ग्रामीण डरे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कुल 2 हैंडपंप है, जिससे हम पानी भरते हैं. लेकिन अब उसमें से एक हैंडपंप से पानी के साथ ही आग भी निकल रहा है.

Tiger Fell in Well पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष के कुएं में गिरा बाघ, ट्रेंकुलाइज कर बाहर निकालने की कोशिश, देखें Video

छिंदवाड़ा जिले में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेंद्र पटेल के कुएं में एक बाघ के गिरने की खबर है. पेंच टाइगर रिजर्व की टीम ट्रेंकुलाइज करके बाघ को कुएं से बाहर निकालने की कोशिश कर रही है.

MP Police Humanity चंबल में बाढ़ के बीच पहुंचकर थाना प्रभारी व स्टाफ ने कंधों पर बैठाकर बच्चों को निकाला

मध्यप्रदेश पुलिस मानवीय है और बहादुर भी. कई दिनों से हो रही बारिश के दौरान बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने में जिस प्रकार पुलिस जान हथेली पर रखकर लोगों की मदद कर रही है, वह काबिलेतारीफ है. मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना प्रभारी ने पूरे स्टाफ को लेकर बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला. थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ ने बच्चों को कंधे पर बैठाकर बाढ़ से बाहर निकाला. इसी प्रकार की पुलिस की मानवीयता पिछले दिनों होशंगाबाद व बैतूल जिले में देखने को मिली थी.

E Granthalaya Software प्रदेश के सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालय ई ग्रंथालय सॉफ्टवेयर से जुड़ेंगे, 16 लाख छात्रों को मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश के समस्त 528 शासकीय महाविद्यालय और 16 शासकीय विश्वविद्यालय भारत सरकार के एनआईसी के ई-ग्रंथालय सॉफ्टवेयर से सीधे जुड़ेंगे. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इससे उच्च शिक्षा में अध्ययनरत प्रदेश के 16 लाख विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details