मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

KP yadav Sisodiya controversy: जीतू पटवारी का बड़ा बयान, राजनीतिक अप्राकृतिक कृत्य करने वाले अपराधियों का असर

केपी यादव और महेंद्र सिंह सिसोदिया विवाद पर जीतू पटवारी ने बड़ा बयान दिया है. पटवारी ने कहा कि, ये राजनीतिक अप्राकृतिक कृत्य करने वाले अपराधियों का असर है. जीतू पटवारी ने केपी यादव का समर्थन करते हुए कहा, पूरे घटनाक्रम पर सांसद केपी यादव ने कुछ भी गलत नहीं कहा है.

Jitu Patwari supports KP Yadav
जीतू पटवारी ने किया के पी यादव का समर्थन

By

Published : May 24, 2022, 7:14 AM IST

इंदौर। गुना में सिंधिया समर्थक पंचायत मंत्री महेंद्र सिसोदिया और गुना सांसद केपी यादव के बीच जारी तीखी बयानबाजी पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बड़ा बयान दिया है. इंदौर में ईटीवी भारत से खास चर्चा में पटवारी ने इस पूरे विवाद को कांग्रेस की चुनी हुई सरकार गिराने वाली भाजपा का अप्राकृतिक कृत्य बताया. उन्होंने कहा जिस भाजपा ने राजनीतिक अप्राकृतिक कृत्य करते हुए जो चुनी हुई सरकार गिराई थी, उसे गिराने वाले अपराधी कहीं ना कहीं अपना असर जरूर दिखाएंगे.

बयान पर घमासान: इस बयान से भाजपा में भी अब तीखी प्रतिक्रिया होने के आसार हैं. जीतू पटवारी ने केपी यादव का समर्थन करते हुए कहा, पूरे घटनाक्रम पर सांसद केपी यादव ने कुछ भी गलत नहीं कहा है. उन्होंने कहा जिस तरह से ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने प्रधानमंत्री की तुलना अकबर से कर दी और सिंधिया के हार जाने पर इसे भाजपा कार्यकर्ताओं की गलती बता दिया. यह निश्चित ही आपत्तिजनक है, ऐसा यदि महेंद्र सिंह सिसोदिया मंत्री रहते हुए भी कह रहे हैं तो आश्चर्य करने वाला है.

Scindia Vs KP Yadav: भाजपा सांसद ने शिवराज सरकार के मंत्री को बताया 'मूर्ख'

सिंधिया को लेकर विवाद: विवाद की शुरुआत महेंद्र सिंह सिसोदिया के सार्वजनिक मंच से दिए बयान से हुई. जिसमें उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने ही कहा था कि गुना की जनता से गलती हो गई, हमें माफ कर दीजिए. ऐसा उन्होंने सिंधिया के पिछले लोकसभा चुनाव में हार होने के कारण दिया था. इसके बाद स्थानीय सांसद के पी यादव ने इस बयान पर कहा कि, यदि जनता से गलती हो गई तो क्या गुना की जनता को कांग्रेस को वोट देने चाहिए थे.

अकबर से की पीएम मोदी की तुलना: केपी यादव ने कहा, गुना से भाजपा को जिताने वाली जनता हमारे लिए भगवान तुल्य है. इसके बाद के पी यादव ने प्रेस से चर्चा के दौरान कहा था कि 2020 में भाजपा ने जिन लोगों को पार्टी में शामिल करके गलती की है वही मंत्री अब क्षेत्र की जनता को अपमानित कर रहे हैं. जब जनता ने उन्हें 50000 वोटों से जिताया था, तब जनता से गलती नहीं हुई थी. इसके बाद महेंद्र सिंह सिसोदिया ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अकबर से करते हुए सिंधिया को अकबर के नौ रत्नों में से एक दर्शाया था. इसके बाद के पी यादव ने अपने बयान में कहा था कि जो लोग बार-बार इस तरह के बयानबाजी कर रहे हैं, वह मूर्ख हैं. जो बार बार गलती करें तो उन्हें रोकना जरूरी होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details