ग्वालियर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रविवार को ग्वालियर पहुंचे. वे राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय के नव निर्मित दत्तोपंत सभागार का लोकार्पण करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने 11वीं नेशनल सीड कांग्रेस का शुभारंभ भी किया. इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम की वर्चुअल अध्यक्षता की. इस कार्यक्रम में मंत्री तोमर से मीडिया ने कांग्रेस मंत्रियों पर हो रहे ईडी की कार्रवाई पर सवाल किया, जिसपर उन्होंने कहा कि अगर कोई पाक साफ है तो उसे डरने की आवश्यकता नहीं है. (Narendra Singh Tomar)
नेशनल सीड कांग्रेस का शुभांरभ:मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि रविवार के दिन आयोजित यह दोनों ही कार्य अपने आप में विशेष स्थान रखते हैं. दत्तोपंत ठेंगड़ी की स्मृति में यह सभागार आधुनिकता सज्जा के साथ तैयार किया गया है. जहां भविष्य में कृषि से संबंधित कार्यक्रम बेहतर तरीके से आयोजित किए जा सकेंगे. वहीं सीड कांग्रेस में देश भर से आए वैज्ञानिक टेक्निकल सेशन में अपने विचार आदान प्रदान करने में सफल साबित होंगे, कि हमें भविष्य में किस प्रकार के बीजों की आवश्यकता होगी. इस पर वैज्ञानिक किसानों और छात्रों से भी चर्चा करेंगे. उन्हें उम्मीद है कि यह सीड कांग्रेस से लोगों को कृषि क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल कराएगा. (National Seed Congress in Gwalior)