मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Gwalior News: भाजयुमो के नेता का कलेक्टर से उलझने का वीडियो Viral, मामला दर्ज

भारतीय जनता युवा मोर्चा की नेता विक्कू राजावत एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह वीआईपी मूवमेंट के दौरान कलेक्टर और उनके गनमैन से उलझते दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल मामले के बाद राजावत के खिलाफ महाराजपुरा थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस तलाश में जुटी है. Vikku Rajawat viral video, gwalior news rajawat, CM Shivraj Singh Chouhan, Jyotiraditya Scindia

gwalior Vikku Rajawat
ग्वालियर के युवा मोर्चा नेता के कलेक्टर से उलझने का वीडियो वायरल,तलाश में जुटी पुलिस

By

Published : Sep 21, 2022, 7:35 AM IST

ग्वालियर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता विक्कू राजावत का कलेक्टर और उनके गनमैन से उलझते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह कलेक्टर को धमकाता हुए दिखाई दे रहे हैं. अब मामले में राजावत के खिलाफ महाराजपुरा थाने में शासकीय कार्य में बाधा, लूट का प्रयास और डकैती अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ग्वालियर के युवा मोर्चा नेता के कलेक्टर से उलझने का वीडियो वायरल,तलाश में जुटी पुलिस

सीएम और सिंधिया की गाड़ी को रोकने को प्रयास:16 सितंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के हवाई अड्डे पर आगमन के बाद अपने समर्थकों के साथ विक्कू राजावत वीआईपी गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रहे थे. इसको लेकर कलेक्टर ने उन्हें समझाने की कोशिश की पर वह उनसे ही उलझने लगे. इस पर गनमैन नेल राजावत को अलग करने की कोशिश की तो नेता ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की कर दी. इस पर वीआईपी मूवमेंट खत्म होने के बाद कलेक्टर के गनमैन चंद्रशेखर शर्मा ने महाराजपुरा थाने में राजावत के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, सरकारी पिस्टल लूटने और डकैती अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल भारतीय जनता युवा मोर्चा का यह नेता फरार हैं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. (Vikku Rajawat)(Vikku Rajawat viral video)

पहले भी रहे हैं सुर्खियों में: इस घटना से पहले भी राजावत पत्रकारों से भी अभद्रता करने को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. सूत्रों के अनुसार वह अपने आपको सिंधिया समर्थक बताते हैं, फिलहाल वीआईपी मूवमेंट के दौरान कलेक्टर से उलझने को लेकर वे एक बार फिर सुर्खियों में है. (gwalior news rajawat )

ABOUT THE AUTHOR

...view details