ग्वालियर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में जमकर हंगामा किया गया, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गोपनीय विभाग के गेट पर तालाबंदी कर नारेबाजी भी की, इतना ही नहीं अज्ञात शख्स के द्वारा प्रभारी कुलसचिव के ऑफिस के बाहर लगी नेम प्लेट पर भी स्याही फेंक दी, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई.
दरअसल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र जीवाजी विश्वविद्यालय के रिजल्ट जारी करने वाली फ्री एंड माइक्रो कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है, इनकी मांग है कि जीवाजी विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम की रिजल्ट बीते लंबे समय से पैंडिग पड़े है, जिसके चलते छात्र-छात्राओं के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.