भोपाल। बीजेपी के निलंबित विधायक प्रहलाद लोधी के मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव बढ़ता जा रही है. बीजेपी ने ऐलान किया है कि आगामी विधानसभा सत्र में बीजेपी के सभी विधायक प्रहलाद लोधी को विधानसभा लेकर जाएंगे, चाहे कुछ भी हो जाए. जिस पर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा विधानसभा अध्यक्ष ने निर्णय ले लिया है. अब बीजेपी वाले क्या उनके दिल्ली वाले भी बोलें तो विधानसभा में कोई घुस नहीं सकता.
प्रहलाद लोधी की सदन में एंट्री के सवाल पर सज्जन सिंह वर्मा का अमर्यादित बयान
बीजेपी अपने निलंबित विधायक प्रहलाद लोधी का विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने का दावा कर रही है. जिस पर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश बीजेपी के नेता तो क्या उनके दिल्ली वाले भी आ जाएं तो भी कोई सदन में नहीं घुस सकता.
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि स्पीकर किसी भी विधानसभा का मुखिया होता है. विधानसभा में स्पीकर का पद सर्वोच्च है इसलिए उसका निर्णय ही माना जाएगा. स्पीकर ने एक बार संविधान के अनुसार निर्णय ले लिया. अब जब तक स्पीकर नहीं चाहेंगे. तब तक कोई अवांछित व्यक्ति विधानसभा के अंदर नहीं घुस सकता.
प्रहलाद लोधी पर बढ़ती जा रही है बीजेपी-कांग्रेस की तकरार
प्रहलाद लोधी के मामले में बीजेपी और कांग्रेस की तकरार बढ़ती जा रही है. दरअसल, प्रहलाद लोधी की सजा पर हाईकोर्ट के स्टे के बाद बीजेपी का कहना है कि वे विधायक है और उनको सदन में हिस्सा लेने का अधिकार है. लेकिन कांग्रेस इस बात पर अड़ी है कि प्रहलाद लोधी सदन में हिस्सा नहीं ले सकते. कांग्रेस हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुकी है.