भोपाल। कांग्रेस विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सज्जन सिंह ने लक्ष्मण सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि लक्ष्मण सिंह बीजेपी में रहकर आए हैं, इसलिए कभी-कभी उन्हें बीजेपी की याद आ जाती है और वह इस तरह के बयान देते हुए करवट बदल लेते हैं.
मंत्री सज्जन सिंह ने लक्ष्मण सिंह पर साधा निशाना, कहा- 'उन्हें कभी-कभी आ जाती है बीजेपी की याद'
कर्जमाफी को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. लक्ष्मण सिंह के राहुल गांधी पर दिए हुए बयान को लेकर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार किया है.
सज्जन सिंह का लक्ष्मण सिंह पर पलटवार
हालांकि मंत्री सज्जन सिंह ने यह भी कहा कि लक्ष्मण सिंह गंभीर प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और इस बयान के पीछे उनकी मंशा गलत नहीं रही होगी. दरअसल कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने मध्यप्रदेश में किसान कर्जमाफी को लेकर हाल ही में बयान देते हुए कहा था कि राहुल गांधी को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने किसानों का कर्ज 10 दिनों के भीतर माफ करने का वादा किया था, लेकिन अब तक पूरी तरीके से किसानों का कर्ज माफ नहीं हो सका है.
Last Updated : Sep 20, 2019, 3:20 PM IST