मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी का पलटवार, सारंग बोले-उनकी मानसिकता ही तालिबानी

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एक बार फिर कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है, विश्वास ने जहां राहुल को चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले नेता बताया तो वहीं दिग्विजय सिंह को तालिबानी मानसिकता से ग्रसित बताया, विश्वास सारंग का कहना है कि दिग्विजय सिंह तालिबान की मानसिकता लेकर पैदा हुए इसलिए उनका सपोर्ट करते हैं.

Medical Education Minister Vishwas Sarang
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

By

Published : Aug 18, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 7:53 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नेतालिबानी एक्टिविटी होने का पहले से ही अंदेशा होने की बात कही थी, जिसे लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पलटवार किया है.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

'दिग्विजय सिंह तालिबानी मानसिकता से ग्रस्त'

दिग्विजय सिंह तालिबानी मानसिकता से ग्रस्त हैं, दिग्विजय सिंह ने तालिबानी नीतियों को संरक्षण देने का प्रयास किया है. कांग्रेस ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर हिंदुस्तान का नाम बदनाम हो, हमारा सम्मान कम हो इसका प्रयास किया है, अंतरराष्ट्रीय विषय पर बीजेपी का कोई नेता नहीं बोल रहा है, अंतराष्ट्रीय मुद्दा है ,सरकार का विषय है, इस पर हम कुछ भी टिप्पणी करेंगे, तो उसका असर भारत के मान सम्मान और विदेश नीति पर पड़ सकता है, लेकिन दिग्विजय सिंह को इससे क्या लेना देना है, लेकिन दिग्विजय सिंह को मीडिया की सुर्खियां बनने से मतलब है.

'निवेश पॉलिसी पर सरकरा कर रही काम'

बालाघाट इन्वेस्टरमीट पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि निवेश पॉलिसी पर सरकार काम कर रही है, इस स्कीम के तहत निवेश करने वालों को योजनाओं का लाभ मिलेगा,इंवेस्टरमीट में अलग-अलग सेगमेंट पर बातचीत हो रही है.

मध्यप्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं, देश की हर सेगमेंट की इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश में निवेश करें, निवेश पॉलिसी पर हम काम कर रहे हैं, मध्य प्रदेश में निवेश करने वालों को योजनाओं का लाभ देतें हैं, इंवेस्टरमीट में अलग-अलग सेगमेंट पर बातचीत हो रही है, उसमें मिलर्स भी शामिल है.

सारंग का राहुल गांधी पर निशाना

दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया से नहीं हटाने पर राहुल गांधी को फेसबुक से नोटिस मिला है, इसे लेकर भी विश्वास सारंग ने निशाना साधा है.

सारंग ने कहा- नेहरू परिवार हर समय से अनुशासनहीनता करता आया है, राहुल गांधी कभी स्कूल नहीं गए, न कभी अनुशासन का पाठ पढ़ा, राहुल चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए अनुशासन क्या होता है, इसका ज्ञान नहीं है, उनकी परवरिश साम्राज्यवादी है, उनका परिवार तो इस देश पर राज करता रहा है, उनके भाषण उनका ट्वीट उनकी बॉडी लैंग्वेज इस बात को दर्शाती है कि वह अपने आप को समाज से ऊपर मानते हैं, पीड़ित महिलाओं को राहुल ने बदनाम किया है, लेकिन यह देश संविधान पर चलेगा.

जन आशीर्वाद यात्रा पर सारंग बोले- यह हमारी भावनाओं को प्रतिपादित करती है, हम जनता के कल्याण के लिए हैं, हम एसी कमरों में बैठकर राज नहीं करना चाहते, हमारे मंत्रियों ने संविधान की शपथ ली है, ना कि चमचमाती गाड़ी और एसी कमरों में बैठकर सरकार चलाने के लिए, हम जनता के बीच जाएंगे, जनता की समस्या को सुनेंगे, हमारी रीति नीति और कार्यक्रमों को जनता के बीच में जाकर बताएंगे.

बीजेपी सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले, यही प्रयास

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह सुनिश्चित करेंगे, कि बीजेपी सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल सके. इसके लिए वह हर तरह का प्रयास कर रहे हैं.वहीं कांग्रेस का सिंधिया के नाम पर राजनीति करने पर सारंग ने निशाना साधा है.

'आतंकी आकाओं पर 'सख्त कार्रवाई' के बिना भारत-पाक वार्ता बहाली असंभव'

सारंग ने कहा- नाच ना आवे आंगन टेढ़ा, क्योंकि सिंधिया जी ने कांग्रेस को घुटने पर ला दिया है, सिंधिया ने यह स्थापित कर दिया है, कि वह देशद्रोहियों के साथ नहीं रहेंगे, सिंधिया देश प्रेमियों के साथ आ गए हैं, इसलिए कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा है.आराम करने वाले कांग्रेसी भ्रष्टाचार के माध्यम से अपनी दुकानें चलाना चाहते थे, उनकी दुकानों को बंद करने का काम ज्योतिराज सिंधिया ने किया है. सिंधिया हमारे नेता के रूप में आगे बढ़ते जा रहे हैं, उनको कोसने से कुछ फर्क नहीं पड़ेगा, कांग्रेस की भाषा पर सारंग ने कहा - कांग्रेस से अनुशासन और मर्यादा की अपेक्षा नहीं कर सकते हैं.

Last Updated : Aug 18, 2021, 7:53 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details