मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मध्यप्रदेश ने दुनिया में लहराया भारत का परचम, पर्यटन के क्षेत्र बना नंबर तीन

टैरेवल मीडिया कंपनी लोनली प्लेनेट ने दुनियां के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों की सर्वे रिपोर्ट जारी की है। जिसमें मध्यप्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में तीसरे स्थान का दर्जा दिया गया है.

मध्यप्रदेश बना दुनिया का तीसरा मुख्य पर्यटन स्थल

By

Published : Oct 28, 2019, 3:58 PM IST

भोपाल।गरीब और पिछड़ा राज्य कहे जाने वाले मध्यप्रदेश ने दुनियां भर में भारत का परचम लहराया है. मध्यप्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया भर में तीसरा स्थान दिया गया है. ट्रैवल मीडिया कंपनी लोनली प्लेनेट ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों की सर्वे रिपोर्ट जारी की है, जिसमें मध्यप्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में तीसरा स्थान दिया गया है.

मध्यप्रदेश बना दुनिया का तीसरा मुख्य पर्यटन स्थल

प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया भर में तीसरे स्थान मिलने पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा खुशी जाहिर की है साथ ही उन्होंने इसे मुख्यमंत्री कमलनाथ का अचीवमेंट बताया और कहा कि लिस्ट में शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात है. पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार ने पर्यटन को रोजगार के साथ जोड़ा है. इसी का नतीजा है कि, आज राज्य को ये सम्मान मिला. भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने पर्यटन के क्षेत्र पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन कमलनाथ सरकार के आते ही मध्यप्रदेश ने रैंकिंग सुधार ली है.

इस सर्वे रिपोर्ट में पहले स्थान पर इंडोनेशिया के ईस्ट नुसा टेंगर और दूसरे स्थान पर हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट को रखा गया है. मध्यप्रदेश के खूबसूरत पर्यटन स्थलों और यहां के तीर्थ स्थानों और प्राचीन ऐतिहासिक भवनों की बदौलत राज्य को ये सम्मान हासिल हुआ है. ट्रैवल मीडिया कंपनी लोनली प्लेनेट ने पांच पैमानों पर रैंकिग की है. जिसमें वन्यजीव, ऐतिहासिक धरोहर, तीर्थ स्थल, भवन निर्माण कला और सबकी पसंद का खाना था. इन सभी पैमानों में मध्यप्रदेश को दुनिया भर में टॉप-3 में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details