भोपाल।मध्य प्रदेश में बाढ़ के हालात दिन प्रतिदिन भयावह होते जा रहे हैं, बाढ़ के पानी में घिरे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए दिन रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के अलावा सेना भी जुटी हुई है. इसमें एसडीआरएफ होमगार्ड की 34 टीमें, एनडीआरएफ की 9 कंपनियां, सेना के 6 काॅलम (एक काॅलम में 80 जवान), एयरफोर्स के 6 हेलीकाॅप्टर, और बाढ़ग्रस्त इलाकों का पुलिस दल रेस्क्यू में लगा हुआ है.
रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बन रहे नेताओं के दौरे
प्रदेश में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन नेताओं के दौरों ने सुरक्षा बलों की नाक में दम कर दिया है, बाढ़ में फंसे लोगों से ज्यादा नेताओं को सुरक्षा उन्हें करनी पड़ रही है, ऐसे में ऑपरेशन चलाने में परेशानी आ रही है, लेकिन नेता जनता से अपनी संवेदना और अपनी करीबी बढ़ाने के लिएकिसी भी हद तक गुजने को तैयार है, हाल ही में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया के बाढ़ प्रभावित गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे थे.
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे गृह मंत्री खुद बाढ़ में फंसे
इस दौरान नरोत्तम मिश्रा खुद ही एक घर की छत पर फंस गए. एयरफोर्स की टीम ने उन्हें एयरलिफ्ट कर बाहर निकाला, फिर उसके बाद अन्य लोगों का एयरफोर्स ने रेस्क्यू किया, बता दें कि नरोत्तम मिश्रा दतिया में NDRF की मोटर बोट में लाइफ जैकेट पहनकर कोटरा गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक घर में कुछ लोगों को फंसे हुए देखा, तो खुद घर की छत पर चले गए. जहां वो फंस गए, ऐसे में गृह मंत्री को पहले बचाया गया, उसके बाद अन्य लोगों का रेस्क्यू किया गया.
7 अगस्त को ग्वालियर-चंबल संभाग के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे कमलनाथ
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ 7 अगस्त को ग्वालियर-चंबल संभाग के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने वाले हैं, ऐसे में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू करने वाले जवान अब उनकी सुरक्षा में जुट जाएंगे, ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन करने में फिर वही समस्या जवानों को होगी, कि वो नेताओं की हिफाजत करें, या बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएं, वहीं नेताओं के इस दौरे से जनता भी बेहद परेशान हैं.
कमलनाथ के बाढ़ प्रभावित दौरे पर भी बोले वीडी शर्मा
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बाढ़ प्रभावित दौरे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि अब आपके दौरा करने का कोई फायदा नहीं है, आप जो अब दौरा करने जा रहे हैं उससे कुछ नहीं होगा, क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद कर रहे हैं, इसलिए कमलनाथ जी अब आपसे कुछ नहीं हो पाएगा, आप ना चल सकते हैं और ना ही लोगों की मदद कर सकते हैं.
दिग्विजय सिंह हो गए हैं आप्रसांगिक
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने निशाना साधा है दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए वी डी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह देश और प्रदेश के अंदर आप्रसांगिक हो गए हैं जिनकी कोई वॉइस नहीं बची है, उनके लिखने से या ट्वीट करने से समाज इन चीजों को नहीं मानेगा.
नेताओं के अपने-अपने तर्क
पूर्व सीएम कमलनाथ के मुताबिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाने-पीने का सामान, गृहस्थी का सामान पूरी तरह से बह चुका है, कई घरों में पिछले कुछ दिन से चूल्हा तक नहीं जला है, प्रभावित लोग भूखे-प्यासे राशन के लिए दर-दर भटक रहे हैं, इस तरह की तस्वीरें सामने आ रही है, कमलनाथ के मुताबिक वो दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे, और बाढ़ प्रभावितों की मदद करेंगे.
श्योपुर में लोगों के पास खाने तक को अनाज नहीं