मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

सागर: पुलिस के साथ बीच बाजार हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

सागर के कटरा बाजार में फल विक्रेता और पुलिसकर्मी के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि कुछ फल विक्रेताओं ने मिलकर एक पुलिसकर्मी के साथ जमकर मारपीट की. इसका वीडियो वायरल हो गया है.

पुलिसकर्मी के साथ बाजार में हुई मारपीट

By

Published : Apr 8, 2019, 12:08 PM IST

सागर। शहर के मुख्य बाजार कटरा के जामा मस्जिद के पास एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी फल के ठेले को साइड करने की कोशिश कर रहा है, उसी दौरान ठेले वाले और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बीच विवाद बढ़ जाता है और नौबत हाथापाई तक आ जाती है.

कटरा बाजार में पुलिसकर्मी ट्रैफिक क्लीयर करने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच फल विक्रेता से पुलिसकर्मी का ठेला हटाने को लेकर विवाद हो गया. ये विवाद इस हद तक बढ़ गया कि दोनों की बीच हाथापाई शुरू हो गई. जिसके बाद सड़क के बीचोंबीच फल विक्रेता और उसके साथियों ने मिलकर पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई कर दी.

पुलिसकर्मी के साथ बाजार में हुई मारपीट

पीड़ित पुलिसकर्मी का नाम अनूप तिवारी बताया जा रहा है. वह कटरा के यातायात थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है. घटना के बाद आरक्षक ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सागर के कटरा में अतिक्रमण काफी फैला हुआ है. नगर निगम अतिक्रमण हटाने की कई बार नाकाम कोशिश कर चुका है, लेकिन यहां फल-सब्जी के ठेले लगाने वाले व्यापारियों की मनमानी की वजह से सड़क पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है. पुलिसकर्मियों द्वारा ठेले वालों पर कार्रवाई के दौरान अक्सर विवाद की स्थिति बनती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details