मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स तस्कर गैंग का किया खुलासा, स्टूडेंटों को बनाते थे निशाना

राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से भारी मात्रा में एमडीएमए नाम का नशीला पदार्थ बरामद किया गया है.

School-college girls are on the target of drug smugglers
ड्रग तस्करों के निशाने पर हैं स्कूल-कॉलेज की लड़कियां

By

Published : Oct 14, 2020, 9:48 AM IST

भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से भारी मात्रा में एमडीएमए नाम का नशीला पदार्थ बरामद किया गया है. ये आरोपी कई दिनों से इस गोरखधंधे में लिप्त थे. उनके दो साथियों को पूर्व में भी क्राइम ब्रांच पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जो अभी सलाखों के पीछे हैं वहीं इनका मुख्य सरगना फरार है. पुलिस का कहना है कि जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

राजधानी भोपाल में अब स्कूल-कॉलेज सहित जॉब करने वाली लड़कियां ड्रग्स तस्करों के निशाने पर हैं. ड्रग्स तस्करों के गैंग का खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 8.40 ग्राम एमडी बरामद किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे स्कूल और कॉलेज की लड़कियों को फंसाकर उन्हें पहले ड्रग्स की लत लगाते हैं फिर उन्हीं से दूसरी लड़कियों को शिकार बनाते हैं.

बता दे इसी गिरोह के 4 सदस्यों को क्राइम ब्रांच ने पूर्व में गिरफ्तार किया था. फिलहाल इस गिरोह का मुख्य सरगना सादाब खान अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल धाकड़ कहना है कि तस्कर सादाब को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details