मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

मुरैना: कलेक्टर ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण, 94 अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया कारण बताओ नोटिस

मुरैना। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास ने सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज में चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया. वे नदारद अधिकारियों-कर्मचारियों पर जमकर खफा दिखीं.

V

By

Published : Mar 16, 2019, 5:35 PM IST

मुरैना। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास ने सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज में चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया. वहीं प्रशिक्षण के लिए 94 अधिकारी और कर्मचारी नदारद रहे, जिस पर कलेक्टर भड़क उठीं.

कलेक्टर प्रियंका दास ने सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रशिक्षण के दौरान नदारद रहने वाले 94 अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस थमाया है. इससे पहले कलेक्टर ने जिले के जौरा पहुंचकर मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण भी किया. मुरैना जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराए जाने को लेकर जौरा विकासखण्ड के 12 से ज्यादा मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान तीन बीएलओ अनुपस्थित पाये गये, जिनका वेतन काटने के निर्देश एसडीएम को दिये गए.

इस दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मतदान केन्द्र पर व्हाइट पुताई कराकर ब्लैक स्याही से रिटर्निंग अधिकारी का नाम, सहायक रिटर्निंग अधिकारी का नाम, सेक्टर अधिकारी का नाम, थाना प्रभारी का नाम, बीएलओ का नाम और शिकायत टोल फ्री नम्बर 1950, निर्वाचन के दिनांक 12 मई रविवार और मतदान का समय लिखने के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कमरों में रोशनी की सटीक व्यवस्था रहे.

कलेक्टर प्रियंका दास ने पोलिंग बूथ पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वोटिंग के समय यहां सुरक्षा के इंतजाम किये जाएं. इससे पहले प्रियंका दास ने जनपद पंचायत जौरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 110, 111 का निरीक्षण कर बीएलओ प्रेम सिंह के वेतन काटने के निर्देश जनपद सीईओ को दिये.


ABOUT THE AUTHOR

...view details