भोपाल। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में पर्यावरण सुरक्षा के संदेश के साथ होलिका दहन किया गया. रायसेन में अनोखी होली का दहन किया गया. यहां कुछ युवाओं ने आतंकवाद की होली जलाई, जिसमें आतंकी मसूद अजहर के पोस्टर भी जलाए गए.
ईश्वर पर दृढ़ विश्वास का पर्व है होली, हर्षोल्लास से हुआ होलिका दहन
राजधानी भोपाल में पर्यावरण सुरक्षा के संदेश के साथ होलिका दहन किया गया तो वहीं रायसेन के युवाओं ने आतंकवाद की होलिका का दहन किया, जिसमें आतंकी मसूद अजहर के पोस्टर भी जलाए गए.
रायसेन में युवाओं ने होलिका दहन के दौरान आतंकवाद के विरोध में कई नारे भी लगाए. युवाओं का कहना है कि उन्होंने शांति और सद्भावना के लिए आतंकवाद की होली जलाई थी. हमारी संस्कृति के मुताबिक होली पर हम अपने आसपास की बुराई का भी दहन करते हैं, इसलिए इस बार हमने आतंकवाद की होली जलाई है ताकि भारत में आतंकवाद रूपी बुराई हमेशा के लिए खत्म हो जाए.
वहीं राजधानी भोपाल में होली पर हिंदू उत्सव समिति एक विशाल चल समारोह भी निकालेगी. इस दौरान जुलूस के माध्यम से शांति और सद्धभावना का संदेश दिया जाएगा. बता दें कि राजधानी भोपाल में होली का त्योहार बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है जो कि अगले 5 दिनों तक चलेगा.