जबलपुर। शहर में रविवार को हिंदू सेवा परिषद ने गदा यात्रा निकाली, जिसमें पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक पोस्टर भी लगाया. लेकिन डीजे की थाप और फूहड़ गानों पर झूमते हिंदू परिषद के कार्यकर्ता शहीदों की शहादत का ही मखौल उड़ाते दिखाई दिए.
हिंदू सेवा परिषद ने निकाली गदा यात्रा, शहीदों के शहादत का उड़ाया मखौल
जबलपुर में हिंदू सेवा परिषद ने गदा यात्रा निकाली, जिसमें शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक पोस्टर भी लगाया. लेकिन डीजे की थाप और फूहड़ गानों पर झूमते हिंदू परिषद के कार्यकर्ता शहीदों की शहादत का ही मखौल उड़ाते दिखाई दिए.
यात्रा के दौरान कश्मीर विस्थापितों के संगठन से जुड़े सुनील पंडित ने आरोप लगाया है कि बीते 5 सालों में मोदी सरकार इस बारे में कोई काम नहीं किया. इसलिए देशभर के हिंदूवादी संगठनों के माध्यम से वे सरकार से मांग कर रहे हैं कि हिंदू हितों की अनदेखी न की जाए.
गदा यात्रा कार्यक्रम के आयोजकों से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये एक धार्मिक कार्यक्रम है. उनके द्वारा हर साल शहर में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है और इन कार्यक्रमों के कोई राजनीतिक मायने नहीं होते हैं. वहीं जहां आयोजक इस बात से इनकार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इस कार्यक्रम में कुछ बीजेपी नेताओं ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.