झारखंड

jharkhand

कोयला तस्करों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, मौके से फरार हुए अपराधी

By

Published : Dec 28, 2019, 3:08 PM IST

गिरिडीह के सीसीएल माइंस से कोयले की तस्करी मामले में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. जबकि पुलिस को देख मौके से तस्कर फरार हो गया. सूचना मिली की कोयला तस्कर झारखंड से बिहार तक कोयला की तस्करी करते है.

coal smugglers in giridh
सीसीएल माइंस से कोयले की तस्करी

गिरिडीह: कोयला तस्करों के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया है. अभियान के तहत सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के पीछे छापेमारी की गयी. पुलिस के पहुंचते ही कोयला के खनन में जुटे तस्कर मौके से फरार हो गए. इस दौरान अवैध कोयला लाद रहे एक बैलगाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. मामले पर पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने कहा कि तस्करी की सूचना पर कार्रवाई की गई है.

देखें पूरी खबर

बताया जा रहा कि गिरिडीह में सीसीएल के माइंस से कोयला की चोरी रात के समय होती है. वहीं कई अवैध खदानों का संचालन भी कोयला माफिया करते है. चोरी के कोयला को निकाल कर बैलगाड़ी और बाइक के सहारे तस्करी की जाती है.

ये भी पढ़ें-लापता ट्रैक्टर चालक का डीवीसी डैम से मिला शव, हत्या की आशंका

बिहार तक जाता है कोयला
गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र से कोयला की चोरी करने के बाद उसे बैलगाड़ी के सहारे बेंगाबाद थाना इलाके से होते हुए बिहार के जमुई के चकाई थाना इलाके के बेला ले जाया जाता है. जहां कोयला को डंप किया जाता है इसके बाद मालवाहकों पर लादकर कोयला मंडियों में भेजा जाता है.

कार्रवाई के बाद फिर शुरू हो जाता है धंधा
कोयला के इस अवैध तस्करी के दौरान कुछ लोग बैलगाड़ियों से वसूली भी करते हैं. पुलिस जब कार्रवाई करती है तो कुछ दिनों तक धंधा बंद हो जाता है, लेकिन पुलिस के शांत पड़ते ही माफिया फिर तस्करी में जुट जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details