झारखंड

jharkhand

बंगाल में डॉक्टर से हुई मारपीट पर धनबाद के डॉक्टरों ने कहा- सुरक्षा नहीं मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन

By

Published : Jun 14, 2019, 9:19 PM IST

पीएमसीएच में शुक्रवार को हड़ताल का असर देखने को मिला. ओपीडी में सीनियर और जूनियर स्टूडेंट्स हड़ताल पर रहे. पीएमसीएच के डॉक्टर के अलावा जिले के अन्य डॉक्टर भी उनका समर्थन करते दिखे. दूर-दराज से इलाज के लिए मरीज ओपीडी में परेशान नजर आए.

धनबाद में डॉक्टरों की हड़ताल

धनबाद: पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट और बदसलूकी को लेकर देशव्यापी आंदोलन का असर धनबाद पीएमसीएच में भी देखने को मिला. पीएमसीएच में ओपीडी के डॉक्टर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. हालांकि इमरजेंसी और इनडोर सेवा बहाल रही.

वीडियो में देखें पूरी खबर

पीएमसीएच में शुक्रवार को हड़ताल का असर देखने को मिला. ओपीडी में सीनियर और जूनियर स्टूडेंट्स हड़ताल पर रहे. पीएमसीएच के डॉक्टर के अलावा जिले के अन्य डॉक्टर भी उनका समर्थन करते दिखे. दूर-दराज से इलाज के लिए मरीज ओपीडी में परेशान नजर आए.

पीएमसीएच के डॉक्टरों ने कॉलेज के प्रांगण में बंगाल में डॉक्टर के साथ हुई मारपीट और बदसलूकी को लेकर एक बैठक आयोजित की. इसमें जिले के कई डॉक्टर शामिल हुए. डॉक्टरों ने कहा की जब तक डॉक्टरों को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details