झारखंड

jharkhand

राज्यसभा में भाजपा के सचेतक बने महेश पोद्दार, प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार

By

Published : Sep 11, 2020, 10:30 PM IST

सांसद महेश पोद्दार को बीजेपी ने राज्यसभा में पार्टी का सचेतक बनाया है. महेश पोद्दार अब राज्य के सभी राज्यसभा सदस्यों और दक्षिण भारत के कई वरिष्ठ सांसदों का दायित्व संभालेंगे.

Mahesh Poddar became BJP whip in Rajya Sabha
राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार

रांची: झारखंड से राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार को बीजेपी ने पार्टी का सचेतक नियुक्त किया है. महेश पोद्दार को झारखंड के सभी राज्यसभा सदस्यों और दक्षिण भारत के कई वरिष्ठ सांसदों का दायित्व दिया गया है.

ये भी पढ़ें-सड़क को रजखेता पहुंचने में लगे 73 साल, ग्रामीणों का भरोसा- अब बहेगी विकास की बयार

इसे लेकर महेश पोद्दार ने कहा कि ‘मुझ पर भरोसा जताने और यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, मुख्य सचेतक शिव प्रताप शुक्ला के प्रति आभार प्रकट करता हूं.’

उन्होंने कहा कि उन्हें जिन सांसदों का दायित्व दिया गया है, वे सभी जमीन से जुड़े हुए और जनहित की गहरी समझ रखने वाले कुशल वक्ता हैं. इन सबके सहयोग से जनहित के विषयों पर प्रभावी ढंग से विषय रखे जा सकेंगे, ऐसी अपेक्षा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details