पहाड़ों की रानी शिमला में चढ़ा रंगों का खुमार, होली के रंग में रंगे पर्यटक...डाली नाटी - people celebrates holi in shimla
शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में आज होली पर जमकर गुलाल उड़ा. शिमला में दो साल बाद होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. गली-मोहल्लों से लेकर रिज मैदान पर होली की धूम है. रिज मैदान पर लोग एक-दूसरे को रंग लगा कर होली मनाई. इस दौरान पर्यटक भी होली के रंग में रंगे नजर आए. स्थानीय युवाओं के साथ ही पर्यटकों ने भी रिज मैदान पर होली खेली. स्थानीय लोग रिज मैदान पर नाटी की धुनों के साथ ही अलग-अलग गानों पर थिरकते नजर आए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST