हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी पहुंच रहे शिमला, कुफरी में ईको-एडवेंचर एक्टिविटी का उठा रहे लुत्फ - कुफरी में ईको एडवेंचर पार्क

By

Published : May 10, 2022, 4:00 PM IST

शिमला: गर्मी से राहत पाने के लिए देश के कई हिस्सों से इन दिनों भारी संख्या में पर्यटक हिमाचल पहुंच रहे हैं. वहीं, शिमला के साथ लगते पर्यटन स्थल कुफरी के ईको-एडवेंचर पार्क (eco-adventure activity park in Kufri) में भी रोजाना सैकड़ों की संख्या में सैलानी ईको-एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद (Tourists enjoying eco-adventure activity) ले रहे हैं. पर्यटक पहाड़ों के प्राकृतिक सौंदर्य के कायल तो हैं ही साथ ही पहली बार ईको-एडवेंचर एक्टिविटी का अनुभव भी पर्यटकों के चेहरे पर खुशी लेकर आ रहा है. गर्मी से राहत पाने मैदानी इलाकों से कुफरी पहुंचे पर्यटक कुफरी के एडवेंचर पार्क में कई तरह की एक्टिविटी कर रहे हैं. जिसमें valley crossing, wall travers, sky walk, i-land walk , x factor,जैसी कई गतिविधियां शामिल है. ज्यादातर पर्यटकों का x factor और sky walk को पसंद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details