वर्ल्ड टूरिज्म डे स्पेशल: प्राकृतिक सुंदरता पर भारी कोरोना - Tourism day special
शिमला: कोरोना महामारी के कारण हिमाचल में पर्यटन उद्योग काफी प्रभावित हुआ है. साल के 12 महीने पर्यटकों से गुलजार रहने वाले हिमाचल के पर्यटन स्थलों में इस साल मार्च महीने से सन्नाटा पसरा है. हाल ही में प्रदेश सरकार ने हिमाचल को पर्यटकों के लिए बिना किसी शर्त के खोल दिया, लेकिन पर्यटक महामारी के चलते अभी भी कम संख्या में हिमाचल का रूख कर रहे हैं. लॉकडाउन में प्रदेश के करीब छह हजार होटल, होम स्टे और अन्य इकाईयां पूरी तरह से बंद रही. वहीं, समर सीजन में पूर्ण लॉकडाउन से हिमाचल में पर्यटकों की आमद शून्य रही, जिस वजह से प्रदेश सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ है और इसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है.