भोरंज के 3 भाइयों ने नौकरी छोड़ शुरू किया दुग्ध उत्पादन, अब कर रहे इतनी कमाई - आत्मनिर्भर भारत अभियान
हमीरपुर: भोरंज विधानसभा क्षेत्र में मुड़खर पंचायत के मनोह पलासी गांव में तीन सगे भाइयों ने आत्मनिर्भर भारत की नजीर पेश की है. नामी कंपनियों में लाखों के पैकेज को छोड़कर इन तीन भाइयों ने दुग्ध उत्पादन के व्यवसाय को अपनाया है. अब इस कारोबार से अच्छी कमाई भी कर रहे हैं. साथ ही युवाओं को अपना काम शुरू करने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं.