HPU में नहीं प्लेसमेंट सेल, हजारों छात्रों के भविष्य पर छाया अंधकार - covid-19
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इन दिनों कई सवालों के घरे में है. कोरोना वायरस के चलते इस साल कैंपस प्लेसमेंट के लिए कोई भी कंपनी एचपीयू आने को तैयार नही है. ऐसे में प्लेसमेंट सेल का विश्वविद्यालय में ना होना प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा देता है. छात्र एचपीयू में प्लेसमेंट की मांग कर रहे हैं. वहीं, एचपीयू के कुलपति प्रो.सिंकदर कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में जल्द ही प्लेसमेंट सेल का गठन किया जाएगा.