ईद पर बाजारों में नहीं दिखी रौनक, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ देंगे एक-दूसरे को मुबारकबाद
ईद-उल-फित्र भूख-प्यास सहन करके एक महीने तक सिर्फ खुदा को याद करने वाले रोजेदारों को अल्लाह का इनाम है. लेकिन कोरोना वायरस की वजह इस बार ईद का जश्न फीका पड़ गया है. लोग बड़ी ही सादगी के साथ त्योहार मनाएंगे. ईद पर हर साल करोड़ों की खरीददारी होती थी, लोग ईद के लिए एक हफ्ते पहले ही कपड़े और अन्य सामान की खरीदारी करते थे, लेकिन इस बार ईद के पाक मौके पर बाजारो में सन्नाटा छाया हुआ है.