आस्था और श्रद्धा की अनूठी कहानीः ठियोग से हर 12 से 20 साल बाद नगरकोट कांगड़ा में स्नान के लिए जाती है मां जेएश्वरी! - सूरजकुंड
हिमाचल को देवभूमि का नाम यहां के देवी देवताओं में लोगों की अटूट आस्था और श्रद्धा के चलते मिला है. यहां देवी देवताओं से जुड़ी अनेक कहानियां और प्रथाएं हैं, जो आज भी निरंतर चली आ रही है. इसी का एक उदाहरण है जिला शिमला के ठियोग क्षेत्र के दलयां टयाली की मां जेएश्वरी.