सदियों से चल रही हिमाचली धाम की परंपरा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी कर चुके हैं धाम की तारीफ - धाम
शादी हो या फिर कोई और शुभ अवसर इन मौकों पर मेहमानों के लिए जो खाना बनता है हिमाचल में उसे धाम कहा जाता है. हिमाचल प्रदेश की संस्कृति में धाम की अपनी ही एक अलग पहचान है. प्रदेश के सभी 12 जिलों की अपनी अलग-अलग धाम हैं. वैसे तो सभी जिलों की धामें खासी मशहूर हैं, लेकिन हम आज प्रदेश की तीन विख्यात धामों की बात करेंगे.