मिसाल: आकाशवाणी पर 60 सालों से गूंज रही 'हिमाचली लता मंगेशकर' बसंती देवी की आवाज - womens day special story
शिमला: 60 वर्षों से हिमाचली लोकगीत को पहचान दिलवाती आवाज आज भी जब आकशवाणी से गूंजती है तो हर कोई इसे सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाता है. यही वजह है कि लोकगायिका बसंती देवी को हिमाचल की लता मंगेशकर भी कहा जाता है. बसंती देवी ने मात्र 15 साल की उम्र से ही आकशवाणी पर अपनी आवाज का जादू बिखेरना शुरू कर दिया था. यह दौर आज भी जारी है. आज इनकी उम्र 78 साल की है, लेकिन आवाज में अभी भी वहीं जादू बरकरार है. उन्होंने न केवल प्रदेश में ही बल्कि देश के अलग-अलग कोने में हिमाचली संस्कृति को पेश किया है और एक अलग पहचान बनाई है.