हिमाचल में बनी अंग्रेजों की इस जेल में वीर सपूतों ने सही यातनाएं - Dagshai Jail known as Kalapani of himachal
सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित डगशाई जेल को यहां का काला पानी कहा जाता है. ब्रिटिश राज में अंग्रेज बागियों को इस जेल में रखा करते थे. देश की सबसे पुरानी ब्रिटिश छावनियों में से एक डगशाई छावनी में भारतीयों पर हुए जुल्मों की कहानी सुनकर आज भी लोग सिहर उठते हैं. कैदियों पर जुल्म की बात सुन खुद महात्मा गांधी भी इस जेल में एक यात्री के रूप में आए थे.